सुनील कुमार दोहरे पोस्टमैन सागर कैंटको मिला डाक सेवा अवॉर्ड
सागर। समय पर डाक वितरण करने और पोस्टल व्यवस्था के मार्डनाइजेशन
में बढ़-चढ़कर सहभागिता जताने पर कैंट पोस्ट ऑफिस के पोस्टमैन सुनील कुमार
दोहरे को डाक सेवा अवार्ड-२०१३ से नवाजा गया है। उन्हें यह अवार्ड मप्र के
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ((मप्र परिमंडल)) एपी श्रीवास्तव ने भोपाल स्थित
प्रादेशिक कार्यालय में प्रदान किया।
इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा कि दोहरे ने डाक सेवा के नए प्रतिमान
स्थापित किए हैं। उन्होंने शत-प्रतिशत डाक वितरण करने के अलावा पोस्टमैन
माड्यूल और स्पीडनेट का कुशलतापूर्वक संचालन किया। इसके वह व्यक्तिगत रूप
से कर्तव्यनिष्ठ, जवाबदेह एवं अनुशासित कर्मचारी हैं। ग्राहकों को साथ उनका
रवैया हमेशा सहयोगात्मक रहा है।
No comments:
Post a Comment