Wednesday, 12 September 2012

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रामीण डाक सेवक (NFPE) आगे अग्रसर

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रामीण डाक सेवक  (NFPE)  आगे अग्रसर
मध्य प्रदेश के दमोह शाखा और रीवा संभागीय शाखा का गठन किया था. मध्य प्रदेश सर्किल के 23/9/2012  पर सागर संभाग में सर्किल सम्मेलन. कर्नाटक सर्किल स्तर पर अध्ययन शिविर 19/8/2012   हसन डिवीजन में आयोजित. कॉम. एम. कृष्णन सचिव जनरल, NFPE का उद्घाटन किया. बिहार के मधुबनी संभागीय शाखा का गठन किया था. सर्किल स्तर समितियों को पहले से ही आंध्र प्रदेश में उत्तर प्रदेश का गठन किया है, , केरल, पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा, कर्नाटक. अन्य सर्किल सम्मेलनों दिसम्बर 2012 से पहले पूरा हो जाएगा

एम. कृष्णन महासचिव NFPE ( पोस्टल योद्धा समाचार )

No comments:

Post a Comment